असम और मेघालय में आज से शराब दुकानें खुलेंगी
असम और मेघालय में लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही राज्य सरकारों ने सोमवार से शराब दुकानें खोलने को मंजूरी दे दी है। सरकार का कहना है कि यह फैसला लोगों की मांग को देखते हुए लिया गया। दुकानों में कम से कम स्टाफ रखने निर्देश दिया गया है। मेघालय में अभी तक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है। असम में 29 संक्रमित हैं।
असम और मेघालय में आज से शराब दुकानें खुलेंगी
• NIGHAT ANSARI